Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार जनहित के काम में कोई नहीं छोड़ रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधान सभा हलका बटाला की सहकारी चीनी मिल में 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए 3500 टी.सी.डी. क्षमता के प्लांट, 14 मेगावाट के को-जनरेशन प्रोजेक्ट और 100 टी.पी.डी. क्षमता के बायो सी.एन.जी. प्लांट का उद्घाटन किया।
बता दें कि बटाला में लंबे अरसे से चीनी मिल की मांग हो रही थी। बटाला की इस चीनी मिल की क्षमता बढ़ने और को-जनरेशन प्रोजेक्ट लगने से जहां इलाके के किसानों को लाभ होगा, वहीं नौजवानो को रोज़गार भी मिलेगा। किसानों को अपना गन्ना दूर की मिलों में नहीं ले जाना पड़ेगा, इलाके में ही गन्ने की काश्त को बल मिलेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।
सीएम मान ने कहा कि पंजाब की खेती को मजबूरी के धंधे से निकालकर लाभकारी धंधा बनाने के लिए किसानों को अपडेट किया जा रहा है। हम किसानों और कृषि को पैरों पर खड़ा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हमने बीते दिनों मिल मालिकों और गन्ना काश्तकारों के साथ बैठक करके गन्ने का भाव 391 रुपये प्रति क्विंटल से 10 रुपये बढ़ाकर 401 रुपये प्रति क्विंटल किया। अब किसानों को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा गन्ने का भाव पंजाब में मिल रहा है।
मान ने आगे कहा, 100 टी.पी.डी. क्षमता के बायो सी.एन.जी. प्लांट के शुरू होने से जहां 14 हजार घनमीटर रोज़ाना गैस बनेगी, वहीं 30 हज़ार गाड़ियों जितना प्रदूषण घटेगा। बटाला की इस चीनी मिल की क्षमता बढ़ने और को-जनरेशन प्रोजेक्ट लगने से जहां इलाके के किसानों को लाभ होगा, वहीं युवाओं को रोज़गार भी मिलेगा। काम करने के बाद नौजवान अपने परिवार में जाकर बैठा करेंगे।