HPPC और HPWPC की बैठक हुई
बैठक के बाद सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने दी जानकारी
इस तरह की बैठक में पूरे हरियाणा के लिए सरकारी खरीद की अनुमति दी जाती है
मुख्यमंत्री बैठक की अध्यक्षता करते है
इस तरह की बैठक में सरकारी खरीद के लिए नेगोशिएशन होती है जिससे राजस्व की बचत होती है
बाद में यह पैसा जन कल्याण में इस्तेमाल होता है– श्रुति चौधरीं
बैठक के दौरान पूरी तरीके से पारदर्शिता का इस्तेमाल किया जाता है जो कंपनी सबसे कम बीड लगती है उसी को टेंडर दिया जाता है– श्रुति चौधरीं