Punjab News: पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर किसान नेताओं से गुरुवार को मुलाकात की. यह मुलाकात किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च से एक दिन पहले हुई है. संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे. ये किसान फसलों के लिए एमएसपी की लीगल गारंटी की मांग रहे हैं. पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू और एसएसपी नानक सिंह ने किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और सुरजीत सिंह फूल से मुलाकात की है.
पीटीआई के मुताबिक मनदीप सिंह सिद्धू ने बातचीत में कहा किसानों ने पुलिस को आश्वासन दिया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करेंगे और मार्च ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं ले जाएंगे. वे पैदल ही मार्च करेंगे. 13 फरवरी से ही किसान पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनौरी सीमा पर जमे हुए हैं. इससे पहले हरियाणा में अंबाला प्रशासन ने किसानों से अपील की थी कि अपने मार्च पर दोबारा विचार करें. उनसे कहा गया था कि दिल्ली पुलिस से इजाजत मिलने के बाद ही अगले कदम पर विचार करें.
शंभू बॉर्डर पर किसानों को पुलिस ने दिया नोटिस
उधर, इलाके में स्थानीय प्रशासन ने पहले ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी है जिससे तहत अंबाला में पांच या अधिक व्यक्तियों के एक जगह इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. शंभू बॉर्डर के पास विरोध स्थल पर नोटिस जारी किए गए हैं. ये नोटिस सरवन सिंह पंढेर समेत दो किसान नेताओं के घरों पर भी भेजे गए हैं.पहले यह घोषणा की गई थी कि किसानों के पहले समूह का नेतृत्व सतनाम सिंह पन्नू, सुरिंदर सिंह चौटाला, सुरजीत सिंह फूल और बलजिंदर सिंह करेंगे.
एमएसपी के अलावा किसान ऋण माफी, किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली की दरों में वृद्धि ना करने, पुलिस केस वापस लेने और 2021 की लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.