पँजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वांडिंग ने सुखबीर बादल पर हुए हमले की निंदा की
वांडिंग ने कहा ऐसी घटना को अंजाम देना बेहद बड़ा गुनाह है
राजा वांडिंग ने कहा कि पंजाब पुलिस से अपील करता हूँ इसकीं साजिश रचने वाले को बख्शा नही जाना चाहिए
बेशक हम रजनीति मतभेद है मगर सुखबीर बादल भी किसी के बेटे है किसी के पिता है
*सरकार को कहना चाहता हूँ कि रोजाना की धमकियां बहुत से नेताओ को आती है*
पँजाब सरकार हादसे का इंतजार कर रहे है ?
बाबा सदिकी की के साथ हादसा हो गया , इसके इलावा इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या हो गई
मुझे पता चला है एसपी कह रहे है कि हमने उस व्यक्ति पर नजर बनाई हुई थी , अगर नजर बनाई थी तो पहले गिरफ्तार किया जाना चाहिए
*अगर जेड प्लस सेकयिरिटी के साथ ये हाल है तो आम लोगो के क्या हो रहा होगा* , हजारों लोगों में हिम्मत नही है कि वो शिकायत दे घर बैठे फिरौती दे देते है
सुरक्षा में मौजूद पुलिस अधिकरियो पर भी कार्यवाही होनी चाहिए की उन्होंने ऐसी चूक की है