हरियाणा के लोकनिर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा
डबल इंजन की सरकार का लाभ हमें भी मिल रहा हैँ
पिछले दिनों सी एम नायब सैनी के साथ हमने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से मुलाक़ात हुई थी सड़को को लेकर चर्चा हुई थी
हिसार रिंग रोड बनाने के लिए चर्चा की थी उस पर सहमति मिली हैँ
हरियाणा मे कई अन्य प्रोजेक्ट पर काम चल रहा हैँ
अधिकारीयों को निर्देश दिए हैँ निर्माण कार्य मे कोई कमिया पायी जाती हैँ तो उस पर कार्रवाई की जाएगी — रणबीर गंगवा
जीरो टॉलरेंस की निति पर सरकार काम कर रही हैँ
किसान आंदोलन को लेकर बोले रणबीर गंगवा
हरियाणा सरकार नें किसानों के लिए बहुत काम किया हैँ, 24 फसले MSP पर खरीद रहे हैँ
किसानों की मांगो को लेकर कमेटी का गठन किया हैँ — रणबीर गंगवा
हरियाणा मे किसानों के खाते मे फसल का पैसा सीधा जा रहा है
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही हैँ
*निकाय चुनाव को लेकर भाजपा तैयार हैँ, कई ज़िलों मे चुनाव होने हैँ — रणबीर गंगवा*
नये वर्ष मे जल्द चुनाव करवाये जायेंगे
जैसा माहौल हैँ भाजपा की जीत होगीं