नई दिल्ली/नोएडा : गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने नोएडा या जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर फिल्म सिटी बनाने के लिये दो प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजे हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे के सेक्टर- 21 में 1,000 हेक्टेयर जमीन फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित की है। वहीं, नोएडा प्राधिकरण की करीब 500 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की है।
गौरतलब है कि 18 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में मंडलीय समीक्षा के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा चिह्नित की गई जमीन 162, 164, 165 और 166 सेक्टरों में है। माहेश्वरी ने कहा, “लगभग 200 एकड़ जमीन उपलब्ध है और बाकी खरीदी जानी है। फिल्म सिटी परियोजना का प्रस्ताव सोमवार को हमारे पास भेजा गया था।”
यमुना एक्सप्रेस प्राधिकरण के बाद अब नोएडा प्राधिकरण ने भी योगी सरकार को फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव भेजा है। नोएडा प्राधिकारण ये जमीन सेक्टर 162, 164, 165 और 166 में मुहैया करवा सकता है। इन सेक्टर्स में करीब 500 एकड़ जमीन मौजूद है, जिनमें से नोएडा प्राधिकरण के पास 200 एकड़ पहले से मौजूद है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर और भी जमीन फिल्म सिटी के लिए खरीदी जा सकती है। जाहिर है नोएडा के सेक्टर 16 में पहले से ही एक फिल्म सिटी मौजूद है।
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है कि प्राधिकरण ने ये प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। ये नोएडा के वो सेक्टर हैं जहां बेहतरीन संपर्क साधन मौजूद हैं। यहां आने जाने में किसी तरह के साधन की परेशानी नहीं है। यह इलाका, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद से भी नजदीक है। यह जमीन न्यू नोएडा गोल्फ कोर्स के भी बेहद नजदीक है. जहां पर विकास की अपार संभावनाएं हैं. यहां पर मेट्रो कनेक्टिविटी भी है।
बता दें, यमुना विकास प्राधिकरण ने एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश शासन को फिल्म सिटी के लिए प्रस्ताव भेजा है। जिसमे यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 21 में फिल्म सिटी बनाने के लिए 1000 एकड़ जमीन मौजूद होने की बात कही है। साथ ही प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर ने शासन को पत्र के साथ जगह का नक्शा भी भेजा है. जिसमें फिल्म सिटी के लिए जमीन की माप और जगह दर्शायी गई है।
सीएम योगी ने जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी बनने से चार चांद लग जाएंगे। कई जानकारों का मानना है कि महाराष्ट्र में सरकार और बॉलीवुड के बीच चल रहे घमासान के बाद योगी सरकार का जेवर में फिल्म सिटी बनाने का विचार एक नई दिशा खोलेगा। जिससे उत्तर भारत मे एक्टर, प्रोड्यूसर और फिल्म निर्माताओं को एक नई दिशा मिलेगी। यूपी के लिए भी यह फैसला रोजगार के नजरिए से बहुत फायदेमंद हो सकता है।
सीएम योगी ने सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने का किए ऐलान
बॉलीवुड में ड्रग एंगल पर देशव्यापी चर्चा और महाराष्ट्र में मचे बवाल के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया था. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दे दिए हैं। जानकारी के मुताबिक यूपी की नई फिल्म सिटी नोएडा या ग्रेटर नोएडा में बन सकती है।
योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी यूपी में बनाई जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है। हम एक उम्दा फिल्म सिटी तैयार करेंगे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फिल्म सिटी के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा। यह फिल्म सिटी फिल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही, रोजगार सृजन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा। इस दिशा में भूमि के विकल्पों के साथ यथाशीघ्र कार्ययोजना तैयार की जाएगी।