किसान नेताओ की तरफ से 6 दिसंबर को दिल्ली कूच पर हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का बयान
*हरियाणा के कृषि मंत्री ने कहा कि पैदल जाने से किसी को नहीं रोका जाता लेकिन ट्रैक्टर ट्राली को लेकर जाने या रास्ता रोकना , कानून व्यवस्था का उल्लंघन होगा की इजाजत सरकार की तरफ से नहीं दी जा सकती*
किसान नेता श्रवण सिंह पंधेर की तरफ से उनका नाम लिए जाने पर श्याम सिंह राणा ने कहा पैदल जाने की किसी को इनकार ही नहीं है , हजारों लोग पैदल जाते हैं किसान भी जा सकते हैं , लेकिन रास्ता रोकने की अनुमति नहीं की जा सकती
किसानों को बातचीत के लिए बुलाने के लिए श्याम सिंह राणा ने कहा कि अगर सरकार बातचीत के लिए बुलाएगी तो सबको जानकारी मिल जाएगी
वहीं दिल्ली कूच करने वाले जत्थों का नाम शहीदी जत्था रखने पर राणा ने कहा कि किसानो का फैसला है कोई भी नाम रखे लेकिन सरकार दुर्भावना से कोई काम नहीं करती
*सरकार फसल एमएसपी पर खरीदती है , पंजाब में भी एमएसपी पर खरीद होती है*