9 दिसंबर को ऐतिहासिक नगरी पानीपत में होने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय के कार्यक्रम को लेकर आज हरियाणा सिविल सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं जरूरी दिशा निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री जी पानीपत की धरा से बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे और साथ ही करीब 65 एकड़ में लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से बने करनाल के महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस का शिलान्यास कर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देंगे।