Nayab Singh Saini On Farmers Protest: पंजाब और हरियाणा के आंदोलनकारी किसान एक बार फिर दिल्ली कूच के लिए तैयार हैं. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि ये जो किसानों का धरना है, ये पंजाब में बनता है. धरना जहां कांग्रेस की सरकार है, जो एमएसपी नहीं दे रही है, वहां बनता है. उन्होंने कहा, ”हम एमएसपी दे रहे हैं. कांग्रेस केवल झूठ फैला रही है.”
किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि प्रदर्शनकारियों का एक समूह छह दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेगा. ये किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं.
https://twitter.com/i/status/1863482536724230582
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं, क्योंकि सुरक्षाबलों ने किसानों के दिल्ली कूच को रोक दिया था. किसान संगठनों के ऐलान को देखते हुए दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
किसान संगठनों का क्या है प्लान?
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने रविवार को कहा कि दिल्ली कूच के दौरान किसानों का पहला समूह अंबाला के जग्गी सिटी सेंटर, मोहरा अनाज मंडी, खानपुर जट्टां और हरियाणा के पिपली में रुकेगा. उन्होंने बताया कि किसान हर दिन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेंगे और रातें सड़क पर ही बिताएंगे.
पंढेर ने दावा किया कि बीजेपी की सरकार ने 18 फरवरी से प्रदर्शनकारी किसानों से कोई बातचीत नहीं की है. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने हमारे साथ बातचीत बंद कर दी है. अनुबंध खेती हमें स्वीकार्य नहीं है. हम फसलों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं.’’