हरियाणा के हांसी में सामाजिक संस्था लोकहित मंच द्वारा स्थानीय जींद चौक स्थित लौहिया हस्पताल में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। दैनिक भास्कर समूह के संस्थापक स्व. रमेश चंद्र अग्रवाल के 80वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित उपरोक्त रक्तदान शिविर मे 102 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कैम्प मे रक्त का संग्रहण महाराजा अग्रसेन सामान्य हस्पताल, हिसार की टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक विपिन बाबा, डॉ. ईश्वर बडाला एवं अनिल सोनी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे हांसी के विधायक विनोद भयाणा ने शिरकत की जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे भारतीय जनता पार्टी हिसार के जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, हांसी के उपमंडलाधीश राजेश खोथ एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. एस एस मान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक विनोद भयाणा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है । रक्तदान कर हम किसी का अमूल्य जीवन बचाने का कार्य करते हैं अतः हमें समय समय पर रक्तदान अवश्य करते रहना चाहिए। वहीं अति विशिष्ट अतिथि भाजपा हिसार जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, हांसी उपमंडलाधीश राजेश खोथ एवं समाजसेवी डॉ एस एस मान ने लोकहित मंच की सहराना करते हुए कहा कि लोकहित मंच पर समय समय पर समाजसेवा के अनेकों कार्य करता है जिसके लिए लोकहित मंच की पूरी टीम बधाई की पात्र है। संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया ने सभी अतिथियों एवं रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां अतिथियों के आगमन ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का कार्य किया है वहीं रक्तदाताओं के रक्तदान से यह कैम्प सफल रहा है। कैम्प मे संस्था के सदस्य नरेंद्र भयाणा भाई जी वाले ने 75वीं बार रक्तदान किया वहीं संस्था के सदस्य राजकुमार वर्मा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री वर्मा सहित एवं सुमित सोनी ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती विनिता सोनी सहित रक्तदान किया।