*मुख्यमंत्री नायब सैनी की वर्ल्ड बैंक के सदस्यों के साथ बैठक हुई*
बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह का बयान
नेशनल कैपीटल रीजन NCR में पर्यावरण प्रदूषण कम करने की कवायद हुई शुरू
हरियाणा सहित एनसीआर में लागू होगा क्लीन एयर प्रोजेक्ट
विश्व बैंक 3650 करोड रुपए की ग्रांट उपलब्ध करवाएगा कुल राशि में से 80 करोड़ की मिलेगी सब्सिडी
वर्ल्ड बैंक ने पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश में पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए योजना बनाई है
योजना के तहत 2030 तक पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के दिशा में काम किया जाएगा– राव नरबीर
योजना के तहत आने वाले कुल खर्च का 70% वर्ल्ड बैंक और 30% हरियाणा सरकार बहन करेगी
योजना के तहत खेती में पर्यावरण प्रदूषण कम करना शामिल है
फरीदाबाद गुरुग्राम और सोनीपत में करीबन 600 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जाएगी– राव नरबीर
योजना के तहत फरीदाबाद में 500 किलोमीटर ऐसी सड़के बनाई जाएगी जिस पर पर धूल नहीं उड़ेगी– राव नरबीर
पुराने जनरेटर सेट को भी बदला जाएगा
पर्यावरण को सही रखना सभी की जिम्मेवारी है
सर्दियां शुरू होते ही एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़कर 500 तक पहुंच जाता है
लोगों को अभी से जागरूक होना होगा, वरना भविष्य में बुरा हाल हो सकता है
ग्रामीण क्षेत्रों में लकड़ी और उपले जलाने के चलन को कम कर, एलपीजी पर स्थानांतरित करने की भी योजना है
प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है, उम्मीद है कैबिनेट से एक महीने में मंजूरी मिल जाएगी
पर्यावरण प्रदूषण कम रखने को लेकर हरियाणा के सभी विश्वविद्यालय में रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे
परली से पराली जलाने से सबसे ज्यादा प्रदूषण नहीं होता पराली जलाने के कारण मात्र पांच प्रतिशत ही प्रदूषण होता है और भी बहुत कारण है जिनके चलते प्रदूषण होता है– राव नरबीर
पर्यावरण प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहनों और मेट्रो जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने होगा
—
*यूनाइटेड अरब अमीरात UAE में यूनाइटेड नेशंस की कन्वेंशन में हरियाणा भी लगा हिस्सा*
पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस 1 से 5 दिसंबर के बीच राजधानी रियाद में आयोजित होगी
बैठक में हरियाणा सरकार की कई अधिकारी भी शिरकत करेंगे
हरियाणा सरकार अरावली में एक ग्रीन वॉल बनाने पर विचार कर रही है
इसी दिशा में तेजी से काम करने के लिए रियाद का दौरा किया जाएगा
अमीरात एक सुखा इलाका है, लेकिन हरियाली बढ़ाने के क्षेत्र में उन्होंने बहुत तरक्की हासिल की है
आज यूएई फल सब्जियां आदि आयात करने की बजाय खुद उगता है, जबकि वहां पर पानी बहुत कम है
—
पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने बैलेट के मुकाबले EVM के अनुभवों को अच्छा बताया था
नरबीर सिंह ने कहा जहां पर विपक्ष को जीत हासिल होती है, वहां पर EVM पर कोई सवाल नहीं उठाते
महाराष्ट्र में बीजेपी को जीत मिली, तो ईवीएम में खराबी बताई
झारखंड में कांग्रेस और सहयोगी दलों को जीत मिली तो ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठाया,
हारने वाला हमेशा ही बचाव में आरोप लगता है यह मानव नेचर होता है — राव नरबीर
लोकतंत्र में जनता जैसा वोट डालते हैं नतीजा वैसे ही आते हैं
वोटिंग मशीन की कोई भूमिका नहीं होती– राव नरबीर