कैबिनेट मंत्री अरंविद शर्मा का बयान
किसानों के लिए जितने कार्य पीएम नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी सरकार ने किए है इतने कभी नहीं किए गए
हरियाणा में 24 फसले MSP पर ख़रीदी जा रही है
घोषणा के साथ ही यह खरीद शुरू की गई
पीएम मोदी का फोकस किसान कि आमदनी बढे इस पर है, किसानो की आय दोगुनी तो कब की हो चुकी और अधिक बढे आय यह पीएम का फोकस है
पराली के लिए भी सरकार ने इन्सेटिव देने का काम किया
किसानों को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए
पीएम मोदी से बढिया किसान हितैषी कोई नहीं रहा है
*अरविंद शर्मा ने डेंगू पर विपक्ष के सवाल उठाने पर प्रतिक्रिया*
हमारी मंत्री आरती राव ने सदन में इस पर अपनी बात रखी थी
इसमें बचाव रखना भी हमारी ज़िम्मेदारी है
आम नागरिक को भी इसमें जागरूक होकर उठाने चाहिए कदम
देखरेख व अस्पतालों में भी इसके लिए सतर्क रहने कि जरूरत
*विधानसभा चुनावों में भीतरघात पर अरविंद शर्मा की प्रतिक्रिया*
सरकार और संगठन जानकारी में सभी बाते है
*राज्यसभा चुनाव पर शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा कौन होगा उम्मीदवार*
महाराष्ट्र चुनाव में जीत पर जनता को दी बधाई
पीएम मोदी के नेतृत्व पर लोगों ने किया विश्वास जो उन्होने कहा है वह किया है इसकी वजह से भारी बहुमत से सरकार बनी है
*विपक्ष के EVM पर सवाल पर मंत्री अरविंद शर्मा ने दी प्रतिक्रिया*
काग्रेस झूठ का पुलिंदा तैयार करती है लेकिन महाराष्ट्र व हरियाणा में उनकी चली नहीं
*टूरिज्म डिपार्टमेंट कि हमने बैठक की है*– अरविंद शर्मा
38 वाँ अंतरराष्ट्रीय सूरजकुण्ड मेंला होगा जिसमें हमारा प्रयास है कि पहले से अधिक टूरिज्म हो
जेलों में लगातार सुधार का कार्य पिछले दस साल में हुआ है
आधुनिक जेल बनाने का कार्य किए गए है
अगर कोई खामी है तो हमें बताएं हम सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे
हमने गीता जयंती पर जेल में संदेश देने का काम किया है ताकि उनका आचार विचार ठीक रह सके