Parliament Session: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सत्र की शुरुआत भारी हंगामे के साथ हुई है। विपक्ष गौतम अडानी मुद्दे से लेकर मणिपुर हिंसा, वक्फ बिल, महंगाई जैसे मुद्दों पर घेरने में लगा हुआ है। इस बीच आज का दिन काफी खास होने वाला है। दरअसल आज पूरा गांधी परिवार संसद पहुंचेगा। आज सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तीनों ही संसद पहुंचेगे।
प्रियंका गांधी ने हाल ही में हुए वायनाड उपुचनाव में जीत दर्ज की है, जिसके बाद आज वह लोकसभा की सदस्यता लेंगी। दरअसल राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की थी।
लेकिन वायनाड से उनके इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी,जिसके बाद यहां हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी मैदान में उतरीं और जीत दर्ज की। अहम बात यह है कि प्रियंका गांधी ने यहां अपने भाई राहुल गांधी से भी ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। सोनिया गांधी ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था, जिसकी वजह से राहुल गांधी ने राबयरेली से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही सोनिया गांधी जहां उच्च सदन यानि राज्यसभा में बैठेंगे तो उनके दोनों बच्चे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा लोकसभा में बैठेंगे।
अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ गांधी परिवार के ही तीन सदस्य संसद में हैं तो आप गलत हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव भी लोकसभा सदस्य हैं। अखिलेश यादव कन्नौज से तो पत्नी डिंपल मैनपुरी से सांसद हैं। इसके साथ ही अखिलेश के चचेरे भाई अक्षय यादव भी फिरोजाबाद सीट से सांसद हैं। दूसरे चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव बदायूं से सांसद हैं। यही नहीं अखिलेश यादव का परिवार लालू यादव के परिवार से भी जुड़ा है।
रिपोर्ट की मानें तो सरकार वक्फ एक्ट शीतकालीन सत्र में पेश नहीं करेगी। जेपीसी 29 नवंबर को इसके लिए एक्सटेंशन की मांग कर सकती है। जेपीसी बजट सत्र तक इस बिल को पेश करने के लिए एक्सटेंशन मांग सकती है। इससे पहले 27 नवंबर को जेपीसी की बैठक से विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया था। यही वजह है कि जेपीसी ने इसे संशोधित करने के लिए एक्सटेंशन लेने का फैसला लिया है।