Parliament Session: संसद का शीतकालीन सत्र एक बार फिर से आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा दोनों में सोमवार से हुई है और 20 दिसंबर तक चलेगा। सोमवार को सत्र की शुरुआत के कुछ ही देर बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।
लेकिन मंगलवार को संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ के कारण लोकसभा और राज्यसभा में सत्र को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार शीतकालीन सत्र में एनडीए सरकार द्वारा एक बार फिर से वक्फ बिल को पेश किया जाएगा। साथ ही 16 अहम विधेयक भी सदन में पेश किए जाएंगे।
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत भारी हंगामे के साथ हुई है। विपक्ष एक तरफ जहां गौतम अडानी के ऊपर अमेरिका में लगे आरोपों की भारत में जांच की मांग कर रहा है तो दूसरी तरफ मणिपुर में हिस्सा, दिल्ली प्रदूषण, वक्फ जैसे मुद्दों पर सरकार को जमकर घेर रहा है। भारी हंगामे की की वजह से लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्रवाई को मंगलवार को स्थगित कर दिया गया है। आज भी सदन में इन तमाम मुद्दों पर हंगामा देखने को मिल सकता है।
राज्यसभा में भी अडानी के मुद्दे पर मंगलवार को भारी हंगामा देखने को मिला। सदन की कार्रवाई स्थगित होने से पहले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टार ने दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य के चुनाव का प्रस्ताव पेश किया। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।