कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि दानवीर सेठ छाजू राम ने न केवल हरियाणा बल्कि देशभर में शिक्षण संस्थाएं स्थापित करवाई। उन्होंने कहा कि आज इन शिक्षण संस्थानों में हर क्षेत्र तथा वर्ग के बच्चे बेहतरीन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने भी इसी कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की है। आज महाविद्यालय में आकर पढ़ाई के दिनों की यादें ताजा हो गई है। यहां आकर मैं भाव विभोर हूं। उन्होंने जाट शिक्षण संस्थान को 11 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की।