फारेस्ट विभाग की बैठक के बाद कैबिनेट मिनिस्टर राव नरबीर का बयान
फारेस्ट विभाग की समीक्षा बैठक की है और पर्यावरण विभाग की भी बैठक लेंगे
राव नरबीर सिंह ने कहा बैठक में फैसला लिया गया है अब हरियाणा में करोड़ो की संख्या में पेड़ ना लगाकर लाखो की संख्या में लगायेंगे
ताकि उनका देख रेख रख रखाव ढंग से हो सके
मैंने अपना विज़न बैठक में अधिकारियों को बता दिया है जल्दी दूसरी बैठक करेंगे
फारेस्ट गार्ड की कमी को लेकर बोले वन मंत्री राव नरबीर जल्द प्रदेश में 900-1000 फारेस्ट गार्ड लगाए जायेंगे