Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार 25 नवंबर से शुरू हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष से संसद को सुचारू रूप से चलाने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”हमारे संविधान की महत्वपूर्ण इकाई हैं – संसद और हमारे सांसद। पार्लियामेंट में स्वस्थ चर्चा हो, ज्यादा से ज्यादा लोग चर्चा में अपना योगदान दें। यही हमारा मकसद होना चाहिए।”
इस शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद है। गौतम अडानी रिश्वतकांड से लेकर वक्फ विधयेक बिल पर हंगामा हो सकता है। संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। वक्फ संशोधन विधेयक समेत कुल 16 विधेयक विचार के लिए सूचीबद्ध हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आज विश्व भारत की तरफ बहुत आशा भरी नजर से देख रहा है। इसलिए हमें संसद के समय का उपयोग वैश्विक स्तर पर भी भारत के बढ़े हुए सम्मान बल प्रदान करने में करना चाहिए।”
संसद का ये सत्र अनेक प्रकार से विशेष है।
हमारे संविधान की यात्रा का 75वें साल में प्रवेश अपने आप में लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही उज्जवल अवसर है।
कल संविधान सदन में हम सब मिलकर संविधान के 75वें वर्ष के उत्सव की शुरुआत करेंगे।
– पीएम श्री @narendramodi
पूरा वीडियो देखें :… pic.twitter.com/TJnWAYMVcm
— BJP (@BJP4India) November 25, 2024
पीएम मोदी ने कहा, ”संसद का ये सत्र अनेक प्रकार से विशेष है। हमारे संविधान की यात्रा का 75वें साल में प्रवेश अपने आप में लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही उज्जवल अवसर है। कल संविधान सदन में हम सब मिलकर संविधान के 75वें वर्ष के उत्सव की शुरुआत करेंगे।”