हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने महाराष्ट्र में हुई बीजेपी की प्रचण्ड बहुमत से हुई जीत को लेकर कहा महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत नरेंद्र मोदी जी की नीतियों की जीत है । यह एक रहेंगे सेफ रहेंगे की जीत है । यह बटेंगे तो कटेंगे की जीत है । धीरे – धीरे यह सारा देश समझता जा रहा और देश की विघटनकारी शक्तियों को धूल चटाता जा रहा ।