Punjab Vidhan Sabha By Election Result 2024: पंजाब में विधानसभा उपचुनाव के लिए चार सीटों पर मतदान हुआ था. इनमें से तीन सीटों के परिणाम आ गए हैं. दो सीट पर आम आदमी पार्टी और एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल हुए हैं. एक सीट पर आप उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
पंजाब के डेरा बाबा नानक सीट से कांग्रेस सांसद सुखविंदर रंधावा की पत्नी चुनाव हार गई हैं. पंजाब में कांग्रेस के दो सांसदों अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और सुखविंदर रंधावा ने अपनी पत्नियों को उपचुनाव में टिकट दिलवाया था. रंधावा की पत्नी उपचुनाव हार गई हैं. राजा वडिंग की पत्नी भी पीछे चल रही हैं.
राजा वडिंग खुद पंजाब कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना से सांसद हैं. राजा वडिंग के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी एमएलए की सीट गिदडवाहा खाली हुई थी. वहां से उन्होंने में पत्नी अमृता वडिंग को टिकट दिलाया था.
इसी तरह सुखविंदर रंधावा के गुरदासपुर से संसद बनने के बाद उनकी MLA की डेरा बाबा नानक सीट खाली हुई तो वहां से रंधावा की पत्नी को कांग्रेस से टिकट दिया गया. दोनों सीट पंजाब की रूलिंग पार्टी AAP के पास गई जाएंगी.
दरअसल, पंजाब में चार सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इसमें से तीन पर AAP जीत दर्ज कर रही है. चौथी सीट बरनाला पर फाइट चल रही है. AAP ने इस उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया.
चब्बेवाल से जीते इशांक
आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार इशांक कुमार चब्बेवाल ने पंजाब की चब्बेवाल विधानसभा सीट से शनिवार को जीत हासिल की. इशांक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत कुमार को 28,690 मतों के अंतर से हराया.निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, चिकित्सक इशांक कुमार को 51,904 वोट मिले जबकि रंजीत कुमार को 23,214 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोहन सिंह ठंडल 8,692 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
बरनाला से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत
कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों ने आम आदमी पार्टी (आप) के हरिंदर सिंह धालीवाल को 2,157 मतों के अंतर से हराकर बरनाला विधानसभा सीट जीत ली.
बहुकोणीय मुकाबले में ढिल्लों को 28,254 वोट मिले, जबकि धालीवाल को 26,097 वोट मिले. बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 17,958 वोट मिले, जबकि आप के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार गुरदीप सिंह बाथ को 16,899 वोट मिले.