Manoj Bajpayee Injury: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मनोज बाजपेयी एक बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं। खबर है कि एक्टर फिल्म की शूटिंग करते हुए घायल हो गए हैं।
मनोज बाजपेयी के साथ हुआ बड़ा हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डिस्पैच’ की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनके घुटने में गंभीर चोट लग गई थी। एक्टर ने न सिर्फ इस हादसे के बारे में लोगों को बताया है बल्कि अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर भी कई तरह की बातें शेयर की हैं।
मनोज बाजपेयी निभाएंगे पत्रकार का किरदार
फिल्म ‘डिस्पैच’ में मनोज बाजपेयी एक ऐसे पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं, जो एक बड़े वित्तीय घोटाले को सभी के सामने लाने के लिए 24 घंटे काम करता है। फिल्म की खास बात ये है कि इसमें पत्रकारिता की अंदर और बाहर की दुनिया को वास्तविक तरीके से दिखाया गया है।
मनोज बाजपेयी के घुटने में लगी है चोट
फिल्म का प्रीमियर गत 21 नवंबर 2024 (गुरुवार) को गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में हुआ था। मनोज बाजपेयी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने साथ हुए हादसे के बारे में लोगों को बताया। मनोज बाजपेयी ने कहा- फिल्म में पत्रकार की भूमिका निभाते हुए मुझे दोनों दुनिया, एक पत्रकार के प्रोफेशनल जीवन और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन बनाना था।