the sabarmati report: 2002 में गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में बर्बरता पर अधारित बॉलीवुड फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के मुख्य कलाकार एक्टर विक्रांत मैसी और राशि खन्ना बुधवार को शहर में रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की मौजूदगी में मीडिया से बातचीत की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के सदस्यों और विधायकों के साथ फिल्म देखी।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशि खन्ना ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उनके कार्यालय में मुलाकात की।
विक्रांत मैसी ने कहा कि मैं एमपी में तीन-चार फिल्में शूट कर चुका हूं। मुंबई के बाद एमपी में बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज की सबसे ज्यादा शूटिंग हो रही है। अभी एमपी में 8 फिल्मों की शूटिंग चल रही है। वे कहते हैं कि गोधरा कांड पर डॉक्यूमेंटरी तो बहुत बनीं, पर बड़े परदे पर पहली बार दिखाया है। गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस में 59 लोगों से बर्बरता हुई, उसे नई जनरेशन को बताना जरूरी था।