Rafael Nadal: टेनिस कोर्ट पर जब राफेल नडाल खेलते थे तो ‘राफा-राफा’ का नारा सुनाई देता था। उनके करियर के अंतिम मैच के दौरान भी कुछ यही देखने को मिला। फैन्स ने उनको काफी प्यार दिया। मौका था स्पेन के मैलागा में होम क्राउड के सामने अंतिम मैच खेलकर उन्होंने खेल को अलविदा कह दिया।
डेविस कप क्वार्टर फाइनल मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ स्पेन को हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड्स को 2-1 की स्कोरलाइन के साथ पराजय का सामना करना पड़ा। नडाल अपना मुकाबला सीधे सेटों में ही हार गए। यह उनके करियर का अंतिम मैच था और स्पीच भी काफी भावुक थी।
फैन्स को संबोधित करते हुए नडाल ने कहा कि टाइटल्स हैं लेकिन मैं जिस वजह से याद किया अजाना चाहता हूँ, वह है एक इंसान और एक बच्चा जिसने सपने देखे। मैंने जितने भी सपने देखे, उससे ज्यादा कुछ हासिल किया है। नडाल भावुक हो गए और कहा कि मैं टेनिस खेलते हुए थका नहीं हूँ, कोई इस मुकाम पर आना नहीं चाहता। मेरा शरीर आगे खेलने की अनुमति नहीं देता इसलिए इस कंडीशन को भी मुझे स्वीकार करना पड़ेगा। कल्पना से ज्यादा समय तक खेलने के लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूँ। मेरे जीवन में आए सभी लोगों का आभार।
नडाल को करियर के अंतिम मैच में बोटिक वान डे जैंड्सचुल्प ने पराजित किया। उन्होंने नडाल को सीधे सेटों में 6-4 और 6-4 के अंतर से पराजित कर दिया। टेनिस सिंगल्स इतिहास में नडाल दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी हैं। पहले नम्बर पर नोवाक जोकोविच हैं। जोकोविच के पास 24 ग्रैंडस्लैम हैं। नडाल ने 22 ग्रैंडस्लैम अपने नामा किये हैं।
फ्रेंच ओपन में नडाल का एकछत्र राज रहा है और इसी वजह से उनको लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है। नडाल का रिकॉर्ड फ्रेंच ओपन फाइनल में 14-0 का है। फ्रेंच ओपनर में सभी मैचों को जोड़ा जाए, तो नडाल सिर्फ चार मैचों में ही हारे हैं।