झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे के बाद अब उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. कई जिलों में सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फायर विभाग की टीम फायर फाइटिंग से जुड़े सभी इक्विपमेंट की जांच शुरू कर गई है. जबकि लखनऊ में जांच के बाद बड़ा एक्शन लिया गया है और यहां के 80 अस्पतालों को नोटिस दिया गया.
लखनऊ में फायर विभाग ने इन 80 अस्पतालों को नोटिस दिया है. विभाग की जांच में इन अस्पतालों के इंतजाम गाइलाइंस के मुताबिक नहीं मिले हैं. वहीं कई अस्पतालों में फायर विभाग की जांच की गई है. जिसके बाद अब गाइलाइंस के मुताबिक नहीं मिलने पर एक्शन लिया जा रहा है. लखनऊ के अलावा नोएडा समेत तमाम जिलों में विभाग द्वारा जांच की जा रही है
ज्ञात हो कि महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक है. इस अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग में जलकर 10 बच्चों की मौत हो गई. हादसे में शिकार नवजातों के परिजनों को शासन द्वारा पांच-पांच लाख रुपयों की सहायता की घोषणा की गई है. घायलों के परिजनों को पचास-पचास हजार की सहायता मिलेगी. सीएम ने कहा कि यह सहायता राशि जल्द से जल्द मिलनी चाहिए.