Delhi Politics: नई दिल्ली के विशंभर दत्त मार्ग स्थित सिंधु अपार्टमेंट में भगवती जागरण को लेकर हुए विवाद ने सियासी रंग ले लिया है. बीजेपी के निशाने पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल हैं.
पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने जागरण को रुकवाया. उन्होंने कहा कि स्पष्ट हो जाता है कि आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सनातन विरोधी हैं.
आदेश गुप्ता ने जागरण नहीं होने देने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी घटना का विरोध करती है. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने चुनौती दी कि 17 नवंबर को होने जा रहे माता का जागरण रोक कर दिखाएं. आदेश गुप्ता ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल का सरोकार जनता से नहीं रहा. इसलिए जनता भी कार्यक्रम में नहीं बुलाती है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जुगाड़ लगाकर धार्मिक कार्यकर्म में शामिल होना चाहते हैं.
बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर लगाये आरोप
आदेश गुप्ता के मुताबिक इलाके की जनता से जागरण का निमंत्रण नहीं मिलने पर उन्होंने जागरण रुकवाने में तृणमूल कांग्रेस के सांसद का सहारा लिया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी का एक दूसरे के घर आना जाना है. इसलिए दोनों में काफी ज्यादा घनिष्ठता है. उसी का फायदा उठाते हुए अरविंद केजरीवाल ने जागरण के कार्यक्रम को रुकवाया है. आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि सांसद सकेत गोखले इस सोसायटी में रहते भी नहीं हैं. बगल वाली सोसायटी में रहते हैं.
भगवती जागरण के विवाद ने लिया सियासी रंग
उसके बावजूद उन्होंने जागरण को रुकवाने का प्रयास किया. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि लोगों की तेज आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजाने की अपील के बावूज जागरण नहीं होने दिया गया. उन्होंने कहा कि अब साफ हो जाता है कि तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हिंदू विरोधी है. उन्होंने कहा, ”हिंदुस्तान की जनता ने औरंगजेब, बाबर जैसे तानाशाह को हिंदुओं और हिंदू धर्म के खिलाफ टिकने नहीं दिया तो आपको भी टिकने नहीं देंगे”. आदेश गुप्ता ने कहा कि पिछले 24 सालों से यहां जागरण और भंडारा होता है.