Who will be CM Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में इस बार मुकाबला दो पार्टियों में नहीं बल्कि दो महागठबंधनों के बीच है। महायुति और महाविकास अघाड़ी में सभी दल सीएम पद का दावा ठोक रहे हैं।
इस बार लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है। इस बीच शरद पवार का सीएम पद को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एमवीए गठबंधन में जो पार्टी सबसे ज्यादा सीटें लाएगी, वो सीएम पद का दावा कर सकती है।
हालिया इंटरव्यू में शरद पवार ने बताया कि भले ही गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया हो, लेकिन जो दल सबसे ज्यादा सीटें जीतेगा, उसे सीएम पद पर दावा करने का अधिकार होगा। इसके लिए कोई निश्चित फाॅर्मूला नहीं है। शरद पवार ने बताया कि समय आने पर बता दिया जाएगा एमवीए में सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा? बता दें कि इससे पहले शिवसेना ने जब उद्धव ठाकरे को सीएम पद का प्रत्याशी घोषित किया तो उद्धव ठाकरे ने इसका विरोध किया था।
नाना पटोले ने जताई सहमति
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी शरद पवार के बयान पर सहमति जताई है। हमने सीएम पद को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। चुनावों के बाद एमवीए को बहुमत मिलेगा तो गठबंधन के शीर्ष नेता इस पर बैठक कर अंतिम निर्णय लेंगे। सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों उद्धव ठाकरे दिल्ली आए थे, यहां उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम पद के लिए मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा की थी। उद्धव ठाकरे पहले भी सीएम रहे हैं, ऐसे में उन्होंने सीएम पद को लेकर दावा किया था।