Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब दो हफ्ते से भी कम समय बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता से तमाम वादे कर रही हैं. इसी कड़ी में अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें कई बड़े वादे किए गए हैं.
घोषणापत्र की प्रमुख बातें
• लड़की बहिन योजना के 1500 रुपये को बढ़ाकर 2100 रुपये किए जाएंगे
• महिला सुरक्षा के लिए 25000 महिलाओं की पुलिस दल में भर्ती
• धान उत्पादक किसानों को प्रतीक हेक्टेयर 25000 रुपये देने का वादा
• अत्यावश्यक वस्तुओं की कीमतों को घटाने का प्रयास
• किसानों की कर्ज माफी का वादा
• किसानों की फसलों की एमएसपी पर 20 फीसदी बढ़ाने का वादा
• महाराष्ट्र के ग्रामीण भागों में 45000 कनेक्टिंग सड़कों को जोड़ने का वादा
• वृद्धा पेंशन 1500 रुपये बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा
• बिजली बिल में 30 फीसदी कटौती का वादा
• सौर ऊर्जा को प्राथमिकता देने का वादा
• 10 लाख विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के लिए 10000 रुपये विद्यावेतन देने का वादा
• राज्य में 25 लाख रोजगार देने का वादा
इससे पहले मंगलवार को कोल्हापुर में महायुति ने 10 वादों की घोषणा की. इस अभियान बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार शामिल हुए. उनकी तरफ से 10 वादों की घोषणा की गई.
कौन-कौन से हैं वे वादे
महायुति के घोषणा पत्र में लड़की बहिन योजना की राशि 2100 रुपये करने और पुलिस बल में 25 हजार महिलाओं की भर्ती करने का वादा किया गया है. इसके अलावा किसानों के 15,000 रुपये की कर्ज माफी और किसान सम्मान योजना, सभी को भोजन और आश्रय की गारंटी, वृद्धावस्था पेंशनधारियों को 2100 रुपये की सहायता, आवश्यक वस्तुओं की कीमतें स्थिर करने का वादा, राज्य के युवाओं को 25 लाख रोजगार देने का वादा, ग्रामीण भागों में 45000 कनेक्टिंग सड़कों को जोड़ने का वादा, आंगनवाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ताओं का वेतन 15 हजार रुपये देने का वादा, बिजली बिल में 30 फीसदी की कमी का वादा, विजन महाराष्ट्र 2029 100 दिनों में प्रस्तुत करने का वादा शामिल हैं.