Himanta Biswa Sarma Jharkhand Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आखिरी दौर में है. मतदान दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होगा. भाजपा (BJP) ने झारखंड जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.
चुनावी रणनीतिकारों की बात करें तो सबसे ज्यादा चर्चा असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की हो रही है. वो काफी समय से झारंखड में ‘धूनी’ रमाए बैठे हैं. फायर ब्रांड नेता ‘वन मैन’ आर्मी बनकर प्रचार-प्रसार से लेकर रूठों को मनाने और वन टू वन मेल मिलाप भी कर रहे हैं. आइए नजर डालते हैं झामुमो की सत्ता को उखाड़ फेकने का दावा करने वाले उस ‘चाणक्य’ की रणनीति के बारे में, जिसके जरिए भाजपा नेता एक सुर में नतीजों के दिन कमल खिलने और भाजपा की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.