महाराष्ट्र में एनसीपी अजित गुट के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान का निधन हो गया है. कुछ दिन पहले समीर खान का एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
उनका इलाज कोहिनूर अस्पताल में चल रहा था. घटना के बाद से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी, लेकिन आज उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत की खबर सामने आई है.
नवाब मलिक शिवाजीनगर-मानकूर विधानसभा सीट से उपमुख्यमंत्री अजित पवार गुट की एनसीपी के उम्मीदवार हैं. उनकी बेटी सना मलिक अणुशक्ति नगर से उम्मीदवार हैं. चुनाव से पहले मलिक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक तरफ बेटी चुनाव मैदान में है तो दूसरी ओर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
नवाब मलिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके खुद दामाद के निधन की जानकारी दी है. मलिका ने कहा, मेरे दामाद समीर खान का निधन हो गया है. अल्लाह उन्हें जन्नत में सबसे ऊंची जगह दे. हम इस घटना पर शोक व्यक्त करते हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस दुखद घटना के बाद अगले दो दिनों के लिए उनके सभी निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.
कैसे हुआ हादसा?
18 सितंबर को समीर खान अपनी पत्नी नीलोफर के साथ रूटीन चेकअप के लिए कुर्ला में अपने घर के पास एक अस्पताल गए थे. अपने रूटीन चेकअप के बाद उन्होंने अपने ड्राइवर को फोन किया और गाड़ी अस्पताल के बाहर लाने को कहा. उनका ड्राइवर थार कार लेकर वहां आया. कार समीर खान के करीब पहुंची ही थी कि ड्राइवर ने गलती से ब्रेक लगाने की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया. समीर खान कार के सामने थे. कार की रफ्तार इतनी ज्यादा हो गई थी कि उसने कई दोपहिया वाहनों को भी रौंद दिया.
पत्नी के हाथ में भी लगी है चोट
इस हादसे में समीर खान के सिर पर गंभीर चोट आई. उनके चेहरे पर भी चोट लगी थी. इसलिए उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. समीर खान की पत्नी नीलोफर के हाथ में भी चोट लगी है. लेकिन वह इस हादसे में सुरक्षित बच गईं, लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण समीर खान को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उनके प्रयास विफल रहे. वहीं, इस मामले में ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.