Jharkhand Election 2024: झारखंड में इंडिया ब्लॉक के गठबंधन सहयोगी आगामी विधानसभा चुनाव में तीन विधानसभा सीटों पर “दोस्ताना मुकाबला” करेंगे। इनके नेताओं ने यह जानकारी दी है।
इन तीनों सीटों में से एक है धनवार विधानसभा सीट। इस सीट से भाजपा की टिकट पर बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़ रहे हैं।
झामुमो और भाकपा-माले ने धनवार विधानसभा सीट पर दोस्ताना लड़ाई का फैसला किया है। धनवार सीट पर झामुमो ने भी अपना उम्मीदवार उतारा हैऔर भाकपा-माले ने भी प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं दो अन्य सीट छतरपुर और बिश्रामपुर सीटों पर भी दोस्ताना मुकाबला हो सकता है। इन दोनों सीटों पर कांग्रेस और राजद दोस्ताना लड़ाई का फैसला किया है।
इंडिया ब्लॉक में कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा है?
झामुमो ने 43 विधानसभा सीटों पर, कांग्रेस ने 30 सीटों पर, राजद ने छह सीटों पर और भाकपा-माले ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने संवाददाताओं से कहा, “झारखंड में झामुमो, कांग्रेस, राजद और भाकपा-माले संयुक्त रूप से इंडिया ब्लॉक के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। छतरपुर, बिश्रामपुर और धनवार को छोड़कर गठबंधन में सभी सीटों के लिए सीटों के बंटवारे की व्यवस्था तय हो गई है। झामुमो ने धनवार सीट पर भाकपा-माले के साथ दोस्ताना मुकाबला करने का फैसला किया है।”
राजद और कांग्रेस ने छतरपुर और बिश्रामपुर सीटों से अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पांडे ने कहा, “दोनों सीटों पर मुद्दे को सुलझाने के लिए अभी भी चर्चा चल रही है। हमें उम्मीद है कि एक-दो दिन में नतीजा सामने आ जाएगा।” उन्होंने कहा कि राजद को छह सीटें दी गई हैं, जबकि भाकपा-माले को इंडिया ब्लॉक के तहत तीन सीटें मिली हैं।