Jharkhand Election 2024: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर विवाद छिड़ गया है। भाजपा ने सीएम हेमंत सोरेन के चुनावी हलफनामे में बताई गई उम्र में विसंगति पर सवाल उठाए हैं। 2019 के चुनाव नामांकन हलफनामे में जहां हेमंत सोरेन की उम्र 41 साल दिखाई गई थी, वहीं 2024 के हलफनामे में उनकी उम्र 49 साल बताई गई है।
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने हेमंत सोरेन की आलोचना करते हुए कहा, “क्या आपने कभी सुना है कि किसी की उम्र 5 साल में 7 साल बढ़ गई हो? झारखंड में ऐसा हो सकता है।” झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर उठे विवाद पर अब कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रतिक्रिया दी है।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: On controversy over Jharkhand CM Hemant Soren's age, Congress general secretary KC Venugopal says "They (BJP) will say new things to divert the issue…We are very confident that we will win and form our government again." pic.twitter.com/OVewdGgXAl
— ANI (@ANI) November 1, 2024