*हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रतिज्ञा समारोह आयोजित किया*
समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वल्लभ भाई पटेल की जयंती को सालभर मनाने का संकल्प लिया है
सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक बड़ी भूमिका देश की एकता में रही है
आज हमारे लिए गौरव और गर्व का दिन है हम उन्हें 150 वीं जयंती पर याद कर रहे है
सरदार वल्लभ भाई पटेल एक उच्च कोटि के प्रसाशनिक व्यक्ति के साथ एक राजनेता भी थे– सीएम
वल्लभ भाई पटेल ने देश की सभी 562 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया– सीएम
अलग-अलग शासन इससे पहले चलते थे औऱ अंग्रेजों ने भी देश के लोगों का शोषण किया — सीएम
अंग्रेजों ने अपने शासन में कानून भी अपनी सुविधा मुताबिक बनाए और लोगों को यातनाएं दी जाती हैं– सीएम
देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया है– सीएम
वल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि दी है तो वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है– सीएम
दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते मोदी ने धारा 370 को तोड़ा हैं– सीएम
एक भय का वातावरण था सीमा पार से आकर आम लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाता था– सीएम
जम्मू कश्मीर के लोग पीड़ित थे और देश भी जूझ रहा था इसके बाद दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते मोदी ने धारा 370 ख़त्म किया है–सीएम
हैदराबाद के निजाम को भी भारत मे शामिल करने का श्रेय भी वल्लभ भाई पटेल को जाता है– सीएम
सीएम ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर के लिए जो परमिट लेकर जाने का फैसला था उसका विरोध किया था
सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे व्यक्तित्व ने देश को एकता के सूत्र में बांधने के साथ भाईचारे का भी संदेश दिए
गुजरात के सरदार सरोवर बांध पर स्टेचू ऑफ यूनिटी का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया
एकता की दौड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की ये उनकी सोच थी– सीएम
हमारा हरियाणा आगे बढ़े लोगों की कोई दिक्कत और परेशानी है वो ख़त्म हो इसके लिए हमें संकल्प लेना चाहिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संकल्प किया 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा — सीएम
विकसित भारत में हरियाणा के 2 करोड़ों 80 लाखपुल लोगों का सहयोग होना चाहिए औऱ हरियाणा को संकल्प लेकर विकसित भारत में अपना योगदान देना हैं
सीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी