कोलकाता, पश्चिम बंगाल: बीजेपी के सदस्यता अभियान के उद्घाटन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “राहुल ‘बाबा’ और उनकी कंपनी (भारत गठबंधन) जिसमें ममता बनर्जी भी शामिल हैं। वे दिवास्वप्न देख रहे थे और बीजेपी ने मध्य प्रदेश में चुनाव जीता।” राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बीजेपी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई, झारखंड और महाराष्ट्र में भी हम सरकार बनाएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राहुल ‘बाबा’ संसद में कह रहे थे उन्हें हराया था। मैं ‘राहुल बाबा’ को बताना चाहता हूं कि जो चुनाव हारता है वह विपक्ष में बैठता है और जो जीतता है वह देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेता है… 240 सीटें जीतने के बाद भी वे हमारा मजाक उड़ा रहे थे। 2014, 2019 और 2024 में उन्होंने जो सीटें जीतीं, उनका योग 240 से भी कम है… बीजेपी का अगला लक्ष्य 2026 में पश्चिम बंगाल में सरकार बनाना है…”