*सदन में मुख्यमंत्री नायब सैनी का संबोधन*
मुख्यमंत्री ने कहा हर्ष और गर्व का विषय है सर्वसम्मति से आपको स्पीकर चुना है
सीएम ने कहा इसके लिए सदन की तरफ से भाजपा की तरफ से बधाई देता हूँ
इसके इलावा उम्मीद करते है सदन की गरिमा को नई उचाईयों पर लेकर जाएंगे
सीएम ने कहा कि आपके पास प्रसाशनिक अनुभव भी है आप जमीन से जुड़े रहे है
उम्मीद है हरविंदर कल्याण सदन की गरिमा को और ऊपर लेकर जाएंगे– सीएम
आप तीसरी बार विधानसभा में जीत कर आए है
आपको प्रशासनिक अनुभव भी है
आप धरातल पर जुड़कर अच्छी तरीके से काम करेंगे– सीएम
संसदीय समितियां का काम भी आपने पूरी निष्ठा से किया है
2019 से 2023 के दौरान आप विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष थे
उम्मीद है विधानसभा स्पीकर निष्पक्ष तरीके से विधानसभा का संचालन करेंगे– सीएम
आपका 30 साल से ज्यादा लंबा जनसेवा के काम करने का अनुभव है
1966 में हरियाणा बनने के बाद से अब तक मौजूदा सदन में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा किया है और बहुत सारे पड़ाव भी देखे हैं– सीएम
सदन में ऐसे कार्यक्रम और नीतियां बनी है जिससे हरियाणा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है– सीएम
मैं उम्मीद करता हूं कि सदन में सभी सदस्य प्रदेश के हित ऊपर रखेंगे– सीएम
सदन में मेरी प्राथमिकता सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने की होगी– सीएम
सदन की गरिमा बनाना हमारी जिम्मेवारी है
विधानसभा में 40 ऐसे सदस्य हैं जो पहली बार जीत कर सामने आए हैं– सीएम
नए सदस्यों को पुराने सदस्यों से सीखने के लिए बहुत कुछ मिलेगा– सीएम
वहीं नए सदस्यों की ऊर्जा पुराने सदस्यों को भी ऊर्जावान करेगी– सीएम
मुझे विश्वास है अध्यक्ष महोदय सभी सदस्यों को सदन में बोलने का पूरा मौका देंगे– सीएम
सदन की गरिमा बनाए रखना सभी सदस्यों की जिम्मेवारी है
स्पीकर महोदय अगर कोई भी सदस्य गरिमा के अनुसार काम नहीं कर तो उसे टोका जाए।
हमें जानता नहीं ज्यादा सीट दी है जो हमारी जिम्मेवारी का प्रतीक है– सीएम
हमारी कोशिश प्रदेश का समान विकास करवाना होगा।
*नॉन स्टॉप हरियाणा बनाने के लिए तीन गुना रफ्तार से काम करना होगा* — सीएम
रफ्तार बढ़ाने में विपक्षी सदस्यों का भी अहम रोल होगा
विपक्ष के सुझावों को भी सरकार स्वीकार करेगी
सब विषयों पर सकारात्मक चर्चा और बात होनी चाहिए
प्रदेश के सार्थक मुद्दों मुद्दों पर चर्चा और बात होनी चाहिए
जनहित का ध्यान में रखते हुए हमें ऐसे कानून और नीतियां बनानी चाहिए, जिससे युवा पीढ़ी और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान हो– सीएम