Tejashwi Yadav On Jharkhand Elections: झारखंड में सीट शेयरिंग का मामला तय करके बिहार लौटे तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने बड़ा दावा किया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार (26 अक्टूबर) को कहा कि झारखंड में महागठबंधन यानी इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में जो चार सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं उसमें भी आरजेडी की जीत होगी.
सीट बंटवारे पर बातचीत पूरी कर बिहार लौटे तेजस्वी
इससे पहले झारखंडमें मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा था कि सीट बंटवारे को लेकर बातचीत पूरी हो चुकी है. इंडिया गठबंधन के सभी दल धर्मनिरपेक्षता, शांति और सद्भाव में विश्वास रखते हैं. हम सभी चाहते हैं कि झारखंड आगे बढ़े और यहां के लोगों का और विकास हो. हमलोग एकजुट होकर झारखंड में चुनाव लड़ेंगे. छह सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, हम पूरी ताकत के साथ यहां लड़ रहे हैं. हमारी जीत निश्चित है.
#WATCH पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "… झारखंड में महा गठबंधन की सरकार बनेगी। INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी और बिहार में जो चारों उपचुनाव होने जा रहे हैं वह हम जीतेंगे।" pic.twitter.com/STN7KrtGOE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2024
झारखंड विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर लड़ रही आरजेडी
आपको बता दें कि एनडीए में भी सीट शेयरिंग का मामला तय हो गया है.बीजेपी ने जेडीयू को सिर्फ दो सीटें दी हैं, हालांकि मांग 11 सीटों की थी. वहीं महागठबंधन में आरजेडी को छह सीटें मिली हैं, जबकि आरजेडी 26 सीटों पर लड़ना चाहती थी. बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में 13 नवंबर को 38 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके बाद 20 नवंबर को 43 सीटों के लिए मतदान होगा. 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव के अंतिम नतीजे सामने आएंगे.