*हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का संबोधन*
अपने सदन में बहुत अच्छा व्यवहार रखा है
अपने सदन की मान्यताओं और परंपराओं को सदा माना है
ऐसा ही सदस्य सदन के लिए उपयुक्त होता है
जो सभी को सामान समझे यही प्रजातंत्र का मंत्र भी है
सदस्य सदन में लोगों की बात रखने आए हैं– विज
उन सभी को अभिव्यक्ति की आजादी मिलनी चाहिए– विज
सदन में जैसे भी विषय आएंगे आप उन सब का सही समाधान करेंगे
विपक्ष में रहते हुए मुझे सबसे ज्यादा बार सदन से बाहर निकाला जाता था– विज
हुड्डा साहब के पास जो भी कुछ कहने को था उस पर हरियाणा की जनता ने कांटा लगा दिया है
जनता की बात सभी को स्वीकार करनी चाहिए
—
कांग्रेस विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा अध्यक्ष महोदय यदि विधानसभा के स्पीकर चुनाव को सरकार विवादित बनाना चाहती है तो हम वॉक आउट कर देते हैं
हुड्डा ने अनिल विज की टिप्पणी पर एतराज जताया है