Delhi Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को ‘Red Light On, Gaadi Off’ अभियान के अंतर्गत Sticker Campaign की शुरुआत की। दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए दिल्ली सरकार कई कदम उठा रही है।
आज ‘Red Light On, Gaadi Off’ Sticker अभियान की भी शुरुआत की गई है ताकि लोगों को Red Light पर अपनी गाड़ी Off करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
गोपाल राय ने IP Estate में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को आयोजित किया। इसके साथ ही इस अभियान को और बड़े स्तर पर ले जाने के लिए एक Sticker Campaign भी Launch किया।
इस दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में इस समय के बढ़ते Pollution का बड़ा कारण बायोमास बर्निंग और धूल से होने वाले प्रदूषण के साथ-साथ वाहनों से होने वाला प्रदूषण हैं। इसी को देखते हुए रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ प्रचार अभियान शुरू किया गया है।
एलजी के साथ बैठक
आज दिल्ली के उपराज्यपाल नें सीएम आतिशी और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के साथ बैठक की। एलजी ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए उठाए गए कदम को लेकर अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। इस दौरान मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में इमरजेंसी के समय में आर्टिफिशियल रेनिंग कराने का सुझाव दिया गया, डीजल वाहनों पर नियंत्रण और केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के Office Timing में बदलाव करने की भी मांग की गई।