हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान बाजीगर कालोनी से आई महिला ने पड़ाव थाना पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज खफा हो गए। उन्होंने मौके पर ही मौजूद पड़ाव थाने के एसएचओ को मामले में कार्रवाई नहीं करने को लेकर कड़ी फटकार लगाई तथा तुरंत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। महिला ने बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उससे मारपीट की गई थी जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके अलावा श्री विज ने अन्य शिकायतों को भी सुना। वहीं, आज उनके आवास पर कई कार्यकर्ताओं व अन्य लोग उन्हें विधानसभा चुनाव में लगातार सातवीं जीत के लिए बधाइयां देने के लिए भी पहुंचे।