School of Brilliance: दिल्ली के सरकारी स्कूल के तर्ज पर पंजाब को साक्षार बनाने के उद्देश्य से भगवंत मान सरकार तन और मन के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम छू रहा है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस अपने महकमें की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। पंजाब सरकार शिक्षा को बेहतर करने के लिए कृतसंकल्पित है। चालू वित्त वर्ष में सिर्फ शिक्षा विभाग के लिए मान सरकार ने 16,987 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है।
स्कूल ऑफ ब्रिलियंस ऐसा होगा
पंजाब के ग्रामीण इलाकों में 6 से 12वीं तक के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए सरकार ने ‘स्कूल ऑफ ब्रिलियंस’ की घोषणा की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्व स्तरीय बनाना है।
योजना के लिए तैयार किए गए मसौदे के तहत पहले फेज में पंजाब सरकार राज्य के 100 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को स्कूल ऑफ ब्रिलियंस में बदलेगी। इस वित्त वर्ष में इस स्कीम के सफल संचालन के लिए 10 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।
शिक्षित पंजाब बनाने की ओर कदम
पंजाब की भगवंत मान सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि स्कूल में सिर्फ किताबी शिक्षा नहीं बल्कि नैतिक मूल्यों का ज्ञान, आम जीवन के आचरण भी सिखाए जाने चाहिए। मान सरकार की पहल से पंजाब देश में शिक्षा के क्षेत्र में उन अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आ सकता है जिन राज्यों का सबसे ज्यादा शिक्षा पर फोकस रहा है। सीएम मान शिक्षा के जरिये पंजाब को आत्मनिर्भर को प्रतिबद्धत हैं।