कर्नाटक की कांग्रेस सरकार समाजवादी पार्टी के नेता रहे अमर सिंह के एक पुराने बयान को सच साबित करने पर तुली हुई है.
अमर सिंह ने इस मशहूर कहावत को देश की राजनीति में शामिल कर दिया था – “हम्माम में हर कोई नंगा है.”
जब भी भ्रष्टाचार से जुड़ा कोई विवाद होता था, वो पत्रकारों के सवालों को बड़ी चतुराई से टाल दिया करते थे. अमर सिंह की मौत के सालों बाद आज भी उनका यह बयान कर्नाटक की राजनीति में प्रासंगिक बना हुआ है.
लगभग हर रोज़ जब बीजेपी और जेडीएस यहां की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाती है तो कांग्रेस नेता कोई न कोई पुराना या नया मामला इस विपक्षी गठबंधन के ख़िलाफ़ लेकर आ जाते हैं.
इसमें सबसे ताज़ा मामला केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रह्लाद जोशी का है, जिनके भाई, भतीजे और ‘बहन’ पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट दिलाने का वादा करके एक महिला से ठगी की है.
प्रह्लाद जोशी ने बीबीसी को बताया, “यह निश्चित रूप से कांग्रेस सरकार की ओर से बदले की भावना है. यह सिर्फ इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मैसूर अर्बन डेवेलपमेन्ट ऑथोरिटी (एमयूडीए) घोटाले में फंस गए हैं, अब वो सभी पुराने आरोपों की बात कर रहे हैं.”
कर्नाटक के आईटी और बीटी मंत्री प्रियांक खड़गे ने बीबीसी हिंदी से कहा, “इसमें बदले की भावना कहां है? हमारी कैबिनेट उप-समिति केवल उन 20-25 मामलों पर नज़र रख रही है जो बीजेपी के शासन के दौरान दर्ज किए गए थे. जैसे गंगा कल्याण योजना, पुलिस सब इंस्पेक्टर नौकरी घोटाला, कोविड आदि.”
वहीं राजनीतिक टिप्पणीकार प्रोफ़ेसर संदीप शास्त्री को कर्नाटक के राजनीतिक इतिहास में पहली बार ‘बदले की राजनीति’ का भाव आने से बिल्कुल भी हैरानी नहीं है.