*पंचकूला में बड़ा सड़क हादसा, छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी; ड्राइवर सहित कई बच्चे घायल*
मोरनी घूमने जा रहे पंजाब के ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल के बच्चों की थी बस
हादसा पंचकूला के मोरनी हिल्स में टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास हुआ। बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कई बच्चे घायल हो गए। घायलों को सेक्टर-6 अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बस चालक की स्थिति भी गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर काफी तेज रफ्तार से बस चला रहा था जिसके कारण हादसा हुआ।