मथुरा, 19 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत शनिवार की शाम कान्हा की नगरी मथुरा के फरह स्थित गऊ ग्राम परखम पहुंच गए हैं। बैठक स्थल पर संघ के सह सरकार्यवाह रामदत्त चक्रधर, क्षेत्र कार्यवाह डॉ. प्रमोद शर्मा, क्षेत्र प्रचारक महेंद्र, ब्रज प्रांत कार्यवाह राजकुमार, प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र, सर्व व्यवस्था प्रमुख महावीर और सह सर्व व्यवस्था प्रमुख हरी शंकर शर्मा ने सरसंघचालक की अगुवानी की।
सरसंघचालक प्रमुख पदाधिकारियों से मिलने के बाद सप्तकुटीर के गौतम ऋषि कुटीर में ठहरने के लिए चले गए।
कान्हा की भूमि में 28 अक्टूबर तक रहेंगे मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक इस बार परखम में 25-26 अक्टूबर को रखी गयी है। इस नाते श्री भागवत मथुरा में 28 अक्टूबर तक प्रवास करेंगे। 20 अक्टूबर को संघ के करीब 03 हजार से अधिक कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश में योग संबंधी कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत मोहन भागवत संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ अलग-अलग छोटी-छोटी बैठक करेंगे।
सूत्रों के अनुसार रविवार को केन्द्रीय टोली की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सभी सह सरकार्यवाह के रहने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की यह बैठक प्रतिवर्ष दीपावली के पूर्व संपन्न होती है। अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल में संघ रचना के सभी 46 प्रांतों के प्रांत प्रचारक, 11 क्षेत्रों के क्षेत्र प्रचारक, क्षेत्र संघचालक, क्षेत्र कार्यवाह, प्रांत संघचालक, सह संघचालक, प्रान्त कार्यवाह कार्यवाह एवं सह कार्यवाह इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा संघ से जुड़े समवैचारिक संगठनों के अखिल भारतीय एक या दो पदाधिकारी तथा अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुखों सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।