महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में हुई इस बैठक में महाराष्ट्र चुनाव को लेकर मंथन किया गया. करीब 4 घंटे चली इस बैठक में तय किया गया है कि 16 अक्टूबर को बीजेपी चुनाव समिति की बैठक होगी.
इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी.
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए थे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सीट के साथ-साथ चुनाव से जुड़े मुद्दों पर और गठबंधन के सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर भी चर्चा हुई.
बैठक की अहम बातें-
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में बीजेपी के लगभग 100 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई. इनमें से ज्यादातर सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिया गया है.
बीजेपी के अपने उम्मीदवारों के अलावा महायुति के घटक दलों के भी संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई.
सीटिंग विधायकों पर एंटी इनकंबेंसी को काउंटर करने के लिए कई सीटों पर अदला बदली (स्वैपिंग) भी किया जाएगा
मीटिंग में ज्यादातर उन सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई जहां पर सीटिंग विधायक को टिकट देना है.
कुछ उन सीटों पर भी चर्चा हुई जो भले ही सीटिंग एमएलए ना हों, लेकिन जिनको कन्फर्म टिकट देना ही है.
कुछ अपवादों को छोड़कर लोकसभा चुनाव हार चुके बीजेपी सांसदों को टिकट नहीं दिया जाएगा.
बैठक में सामाजिक और जातिगत गणित, क्षेत्रवार उम्मीदवार और जातिगत समीकरण को लेकर चर्चा की गई.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी विदर्भ, कोंकण, उत्तर महाराष्ट्र और मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन की सीटों पर ज्यादातर उम्मीदवार देगी. अजित पवार मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र की अधिकतर सीटों पर उम्मीदवार उतरेंगे. वहीं, शिवसेना शिंदे ग्रुप मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन, मराठवाड़ा और कोंकण क्षेत्र की सीटों पर ज्यादा उम्मीदवार उतरेंगे.
नवंबर में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी की महायुति गठबंधन है जो कि सरकार में हैं. वहीं, उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना, शरद पवार गुट की एनसीपी और कांग्रेस का महाविकास अघाड़ी है. महायुति हर हाल में जीत हासिल करना चाहती है. इसके लिए चुनाव से पहले ही बड़े-बड़े फैसले लिए जा रहे हैं.
महायुति के नेताओं का कहना है कि गठबंधन में करीब 90 फीसदी सीटों पर बातचीत पूरी हो गई है. बची हुई 10 फीसदी सीटों पर आने वाले एक दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी. बताया जा रहा है कि इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी चुनाव समिति की बैठक 16 अक्टूबर को रखी गई है.
कल शाम को झारखंड कोर कमेटी की बैठक
महाराष्ट्र के साथ-साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में झारखंड को लेकर भी बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई है. बीजेपी ने कल शाम यानी 15 अक्टूबर को झारखंड कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा और झारखंड बीजेपी चीफ बाबूलाल मरांडी भी शामिल होंगे. बैठक में उम्मीदवारों के नाम की स्क्रूटनी की जाएगी.