आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार में ‘जिम्मेदारी’ की मांग की.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एनसी को सरकार चलाने में AAP पूरी मदद करेगी.
आम आदमी पार्टी ने उमर अब्दुल्ला को अपना समर्थन दिया है. अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पीएम मोदी ने मुझ पर ‘फ्री की रेवड़ी’ देने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने आपको लूटा और सारे संसाधन अपने दोस्तों को दे दिए.’
‘उम्मीद है कि मेहराज मलिक को सरकार में जिम्मेदार मिलेगी’
केजरीवाल ने कहा, ‘उम्मीद है कि उमर अब्दुल्ला मेहराज मलिक को अपनी सरकार में जिम्मेदारी देंगे ताकि वह सिर्फ डोडा ही नहीं बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर की सेवा कर सकें.’ उन्होंने कहा कि मेहराज ने धर्म के आधार पर चुनाव नहीं लड़ा. उन्होंने सस्ती बिजली, स्कूल और अस्पताल के मुद्दे पर चुनाव जीता है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पीएम मोदी कहते हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी दे रहा है. मैं मोदी जी को चुनौती देता हूं कि वे इन मुफ्त की रेवड़ियों को रोकें. मोदी जी अपने एक दोस्त को सारे संसाधन देते हैं. मैं दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के लिए काम करता हूं.’
‘भगवान के आगे PM मोदी की एक न चली’
उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करवाया. लेकिन भगवान के सामने उनकी एक न चली और हम जेल से बाहर आ गए. मैं मेहराज मलिक में अरविंद केजरीवाल देखता हूं.’ केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से AAP में शामिल होने का आग्रह किया.
‘मनीष सिसोदिया से डोडा आने की अपील करूंगा’
उन्होंने कहा, ‘मैं मेहराज मलिक जैसे लोगों से हमारे साथ जुड़ने का आग्रह करता हूं. जब मेहराज मलिक ने टिकट मांगा तो उनके खाते में केवल 8000 रुपये थे. AAP का टिकट पाने के लिए यही उनकी सबसे बड़ी योग्यता थी. मैं मनीष सिसोदिया से डोडा का दौरा करने और मेहराज के कार्यभार संभालने पर यहां के सरकारी स्कूलों को दुरुस्त करने का आग्रह करूंगा.’