डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की कल रात मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर सियासत तेज हो गई है।
कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दिए हैं।
भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने इस घटना का ‘राजनीतिकरण’ न करने का अनुरोध किया है। विपक्षी नेताओं, विशेष रूप से कांग्रेस ने इसे ‘कानून और व्यवस्था का पतन’ बताते हुए सत्तारूढ़ सरकार की आलोचना की है।
‘सरकार को लेनी चाहिए जिम्मेदारी’
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर लिखा, ‘बाबा सिद्दीकी जी का निधन चौंकाने वाला और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।’
The tragic demise of Baba Siddique ji is shocking and saddening. My thoughts are with his family in this difficult time.
This horrifying incident exposes the complete collapse of law and order in Maharashtra. The government must take responsibility, and justice must prevail.
‘दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इसी तरह की भावना व्यक्त करते हुए सिद्दीकी की हत्या को ‘शब्दों से परे चौंकाने वाला’ बताया। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी एक बयान में, खरगे ने कहा, ‘महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री, बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन, शब्दों से परे चौंकाने वाला है। दुख की इस घड़ी में, मैं उनके परिवार, दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’ न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए, और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को एक संपूर्ण और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए। दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए।’
‘ऐसी आपराधिक घटनाओं को आप क्या नाम देंगे’
RJD नेता तेजस्वी यादव ने इस पर पूछा, ‘महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत को स्वर्ग में उच्च स्थान दें और परिवार को धैर्य और साहस दें। एनडीए शासन के तहत महाराष्ट्र में लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को आप क्या नाम देंगे?’
महाराष्ट्र के वरीय नेता बाबा सिद्दक़ी की हत्या का समाचार बेहद दुखद है। परवरदिग़ार से इल्तिजा है कि मरहूम को जन्नत में आला मक़ाम दें और परिजनों को सब्र और हिम्मत। महाराष्ट्र में NDA शासन में लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे?
वहीं भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इसको लेकर कहा कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन – जिसमें शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट), भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी या एनसीपी (अजित पवार गुट) शामिल हैं – उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया।
‘महाराष्ट्र सरकार की नजर अपराधियों पर नहीं है’
शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे का कहना है, ‘चाहे वह बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी हो या अक्षय शिंदे (बलात्कार के आरोपी) का एनकाउंटर हो।’
Baba Siddique Murder | Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray says, ” Whether it is the arrest of accused in Baba Siddique’s murder or encounter of Akshay Shinde (rape accused). Suspicions are being raised on every act of this govt and this is not a good thing. We are not sure… pic.twitter.com/bVqbU2XzG8
उन्होंने आगे कहा, ‘सरकार के हर कृत्य पर संदेह जताया जा रहा है और यह अच्छी बात नहीं है।’ हमें यकीन नहीं है कि ये गिरफ्तार आरोपी कौन हैं। वे (महाराष्ट्र सरकार) हमारी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं, लेकिन अपराधियों पर नजर नहीं रख रहे हैं।’