चंडीगढ़ : हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने इनेलो को एसवाईएल को लेकर घेरते हुए कहा कि अगर 14 साल पहले इनेलो ने बीजेपी का साथ दिया होता तो हरियाणा के लोगो को उनके हक़ का पानी मिल चूका होता ।
अभिमन्यु ने कहा कि बीजेपी के 6 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दिया मगर इनेलो के लोगो ने सत्ता के सुख के चलते एसवाईएल के मुद्दे को अनदेखा कर दिया था ।अभिमन्यु ने कहा कि ये इनेलो की ऐतिहासिक भूल थी जिसके कारण आज तक हरियाणा अपने हिस्से के पानी से वंचित है । उन्होंने कहा कि इनेलो ने अगर ईमानदारी से बीजेपी का साथ दिया होता तो हरियाणा के लोगों की पानी की प्यास बुझ चुकी होती ।कैप्टन ने कहा कि इनेलो इस मुद्दे पर अपने पाप धोने का प्रयास कर रही है लेकिन उसमे भी गंभीर नहीं है । अभिमन्यु ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो एग्जिक्यूशन का आदेश देना वो केंद्र के सहयोग से जल्द ही हरियाणा के हक में आएगा । कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस भी एसवाईएल का पानी नही मिलने की जिम्मेवार है।
एसवाईएल के मुद्दे पर कांग्रेस और इनेलो ने सदन को घेरा तो बीजेपी के नेताओ ने भी इस मुद्दे पर इनेलो और कांग्रेस को आड़े हाथो लिया।वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा बीजेपी एसवाईएल के मुद्दे पर गंभीरता से काम करती रही है । उन्होंने कहा कि1987 के न्याय युद्ध में जब हरियाणा के हितो के साथ खिलवाड़ हो रहा था तो डॉक्टर मंगलसेन ने देवी लाल को साथ लेकर न्याय युद्ध की शुरुवात की थी ।
अभिमन्यु ने कांग्रेस को भी घेरते हुए कहा की 10 साल तक कांग्रेस भी इस मुद्दे पर सोई रही । अभिमन्यु ने कहा कि बीजेपी की सरकार आने पर हमने इस विषय पर अच्छे से अच्छे वकील पेश करते हुए मजबूत पैरवी के आधार पर हरियाणा इस फैसले को लेने में सफल हुआ की पंजाब का निरस्तीकरण विधेयक गलत था ।उन्होंने कहा कि उम्मीद है की इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने जो एग्जिक्यूशन का आदेश देना वो केंद्र के सहयोग से जल्द ही हरियाणा के हक में फैसला आएगा ।