Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर वोटों की गिनती जारी है। मतगणना भी काफी दिलचस्प चल रही है। मंगलवार को सुबह 8 बजे जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो काफी देर तक कांग्रेस आगे चलती रही।
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को 70 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलती दिखी। ऐसा लग रहा था कि जैसे कांग्रेस इस बार हरियाणा में जोरदार बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। हालांकि, कुछ समय बाद ही चीजें बदलने लगीं और भाजपा लीड करती नजर आई। हरियाणा को लेकर चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 90 में से 50 सीटों पर आगे चल रही है। इस तरह भगवा पार्टी राज्य में बहुमत का आंकड़ा 46 को पार कर रही है। कांग्रेस को अब 34 सीटों पर ही बढ़त हासिल है।हरियाणा चुनाव को लेकर शुरुआती रुझानों से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सुबह में काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। आलम यह था कि उन्होंने जीत की जलेबी और मिठाइयां बांटनी शुरू कर दी थी। मगर, जैसे-जैसे रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती गई वैसे ही कांग्रेस दफ्तर का नजारा बदलता नजर आया। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में इस वक्त वैसा उत्साह नजर नहीं आ रहा है। ढोल-नगाड़ों की गूंज थम गई है और जलेबी या लड्डू बंटते भी नहीं दिख रहे हैं। एक तरह की मायूसी छाई हुई है। हालांकि, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को विश्वास है कि रुझान बदलेंगे। ये अभी भी कांग्रेस सरकार बनने का दावा कर रहे हैं।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘ऐसा पहली बार हो रहा है कि चैनल अपने रिपोर्टर के आंकड़े नहीं बल्कि चुनाव आयोग के आंकड़े दिखा रहे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़े 4 या 5वें राउंड के हैं जबकि हमारे कंट्रोल रूम से 11/12 राउंड के आंकड़े आ चुके हैं। 4 राउंड के बाद विनेश फोगाट को पीछे दिखाया गया, लेकिन 9 राउंड के बाद वो 5200 वोटों से आगे हैं। आंकड़ों में इस अंतर को लेकर हमारे महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से पूछा है कि स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने की ये क्या कोशिश है? हम चुनाव आयोग से इस पर तुरंत कार्रवाई करने और रुझानों को अपडेट करने की मांग कर रहे हैं।’