टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज के पहले मैच में भी बांग्लादेश को भारतीय जमीन पर बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. ग्वालियर में खेले गए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया.
इसके साथ ही 3 मैच की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक विस्फोटक पारी खेली और शानदार छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई. मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी ने जहां अपने डेब्यू मैच में प्रभावित किया तो वहीं 3 साल बाद टीम में लौटे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी कहर बरपाया और 49 गेंद पहले ही भारत ने ये मैच अपने नाम कर लिया.