Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। बस्तर संभाग के घोर नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। सुरक्षाबलों में 30 नक्सलियों को मार गिराया कर दिया है।
बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने ने बताया कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा में अबूझमाड़ के थुलथुली गांव के में जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, इसमें 30 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबल के सभी जवान सुरक्षित हैं। सुंदरराज ने कहा कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा में स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से जिला रिजर्व गार्ड और विशेष कार्य बल के जवानों की फ़ोर्स को रवाना किया गया था।