हरियाणा पूर्व गृहमंत्री एवं अंबाला से बीजेपी के उम्मीदवार अनिल विज ने तंवर पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक तंवर प्रवासी पक्षी की तरह हैं, जो एक डाल से दूसरी डाल पर फुदकते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग किसी पार्टी को नुकसान या फायदा नहीं पहुंचाते। हरियाणा की जनता दलबदलुओं को राजनीति से बाहर कर देती है।
अब चुनाव के दो दिन पहले उन्होंने फिर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। अशोक तंवर ने आज गुरुवार को महेंद्रगढ़ जिले के बवानिया गांव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। राहुल गांधी ने उनको कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।