हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा कि लंबे समय से हरियाणा में यह रिवाज चल रहा है कि केंद्र में जिसकी सरकर होती है प्रदेश में भी उसी की सरकार बनती है। जनता से अपील है कि हरियाणा में आगामी 5 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर कमल का फूल खिलाए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अभी तक हरियाणा की जनता ने सिर्फ ट्रैलर ही देखा है लेकिन 8 अक्टूबर को भाजपा की सरकार बनने के बाद जनता को विकास की पूरी फिल्म दिखाई जाएगी।